आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। “आवाज ए शाहपुर, आवाज ए हिमाचल” मीडिया समूह के अभिनंदन मैरिज पैलेस में 28 फ़रवरी की शाम होने जा रहे अपने वार्षिक समारोह के पावन अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर सेवाएं देने वाले लोगों को “शाहपुर रत्न” व “शाहपुर गौरव” सम्मान से सम्मानित करेगा।
इस दौरान शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया बतौर मुख्यातिथि उपस्थित होंगे। इस बार शाहपुर के न्यू इरा स्कूल ऑफ साइंसेज छतड़ी की छात्रा मनस्वी को “शाहपुर गौरव स्टूडेंट ऑफ द ईयर” सम्मान 2023 से सम्मानित किया जा रहा है। न्यू इरा स्कूल ऑफ साइंसेज छतड़ी को लगातार दूसरी बार यह अवॉर्ड जा रहा है। इससे पहले इसी स्कूल की छात्रा मुस्कान मन्हास को यह अवॉर्ड दिया गया था।
मनस्वी महाजन ने 2021-2022 में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की जमा दो विज्ञान संकाय की परीक्षा में टॉप टेन में जगह बनाई है। मनस्वी ने 500 में से 438 अंक प्राप्त कर पूरे हिमाचल प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया है। उनके पिता विज्ञान प्रवक्ता के पद पर कार्यरत है, जबकि माता टीजी टी नॉन मेडिकल है। मनस्वी ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता, नाना नानी व स्कूल प्रबन्धन व अध्यापकों को दिया है। मनस्वी अपने स्कूल की होनहार व अनुशासित छात्रा रही है, वे चिकत्सा के क्षेत्र में सर्जन बनकर समजसेवा करना चाहती है। “आवाज़ ए हिमाचल” मीडिया ग्रुप मनस्वी महाजन को “शाहपुर गौरव स्टूडेंट ऑफ द ईयर” सम्मान 2023 से सम्मानित करते हुए खुद को गौरवान्वित महसूस करेगा।