आवाज़ ए हिमाचल
संदीप महाजन, सहुंता/शाहपुर। राजधानी शिमला में खलीनी स्थित होटल ईस्ट बोर्न में आयोजित ‘अमर उजाला मेधावी छात्र सम्मान समारोह-2022’ में बतौर मुख्यतिथि पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के टॉपर्स सम्मानित किए गए। इसी कड़ी में द न्यू इरा पब्लिक स्कूल ऑफ साइंसेज छतड़ी की छात्रा मनस्वी महाजन (जिसने 12वीं कक्षा के घोषित परिणामों में पूरे हिमाचल भर में 8वां रेंक हासिल किया था) को भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से सम्मानित किया गया। मनस्वी महाजन के पिता बलराम महाजन ने बताया कि ये मेरे परिवार, मेरी बेटी के शिक्षक, उसके स्कूल यानी द न्यू इरा स्कूल ऑफ साइंसेज छतड़ी और मेरे लिए गर्व का क्षण है।
इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आज यहां उपस्थित मेधावी छात्रों को उनकी कड़ी मेहनत का फल प्राप्त हुआ है और हम सभी के जीवन में यह अविस्मरणीय पल होते हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा के उपरांत जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में यह छात्र नई ऊंचाइयां प्राप्त करेंगे और अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने छात्रों को निरंतर परिश्रम करते हुए प्रतिस्पर्धा के इस दौर में लक्षित रहकर केंद्रित प्रयास करने का भी आहवान किया ताकि वे एक सफल भविष्य की नींव रख सकें। उन्होंने अभिभावकों से भी आग्रह किया कि वे पूर्ण जिम्मेवारी से बच्चों को कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित करें, क्योंकि उनके पहले गुरु माता-पिता ही होते हैं और बच्चों को भी उनका सम्मान करना चाहिए।
इस दौरान प्रदेश के कोने-कोने से पहंचे 10वीं और 12वीं कक्षा के सैंकड़ों टॉपर्स को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस मौके पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज और खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।