आवाज ए हिमाचल
25 जून।शाहपुर के द न्यू इरा स्कूल ऑफ साइंसेज छतड़ी के आदित महाजन ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित बारहवीं के परीक्षा परिणाम में टॉप टेन में छठा स्थान हासिल करने के बाद अब एक बार फिर अपनी लगन व मेहनत के चलते बड़ा मुकाम हासिल किया है।आदित महाजन ने अब जेईई एडवांस में 99.56 पर्सेंटाइल (AIR 6352) के साथ आईआईटी वाराणसी में अपना स्थान बनाया है। आदित ने हाल ही में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित जमा दो की परीक्षा परिणाम में छठा स्थान हासिल किया था तथा उनकी एक और उपलब्धि से उनके परिजनों व स्कूल में खुशी का माहौल है।आदित महाजन का आज स्कूल पहुंचने पर प्रधानाचार्य सचिन पगडोतरा,चेयरमैन कंचन सिंह भडवाल व अध्यापकों ने जोरदार स्वागत किया तथा उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।आदित ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अध्यापकों, माता रेणुका महाजन,पिता विशाल महाजन, दादा रविंद्र महाजन,दादी कुसुम महाजन व सभी परिवार के सदस्यों को दिया है।स्कूल प्राचार्य ने कहा कि आदित की इस उपलब्धि ने पूरे स्कूल का नाम रोशन किया है।उन्होंने कहा कि न्यू इरा स्कूल के स्टूडेंट्स हर साल बोर्ड परीक्षाओं में टॉप टेन में जगह बनाने संग कई बड़े संस्थानों में जगह बना रहे है।उन्होंने कहा कि स्कूल की इस उपलब्धि के लिए विद्यालय स्टाफ,अध्यापक व प्रबंधन बधाई का पात्र है।