आवाज़ ए हिमाचल
न्यूयार्क। अमरीका के तीन दिन के दौरे के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूएन हैडक्वार्टर पर योग दिवस के कार्यक्रम में शिरकत कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करवा लिया। दरअसल यह पहला मौका था, जब 180 देशों के प्रतिनिधियों ने एक साथ किसी कार्यक्रम में भाग लिया और योग आसनों के जरिए इतिहास रच दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने योग कार्यक्रम में आए विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि योग का मतलब है- युनाइट करना यानी साथ लाना। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए पूरी दुनिया भारत के साथ आई। योग भारत की पुरानी संस्कृति है और इस पर किसी का कॉपीराइट नहीं है। योग कॉपीराइट-रॉयल्टी और पेटेंट फ्री है। योग जीवन जीने का तरीका है। पीएम मोदी ने कहा कि योग भारत से आता है। सभी प्राचीन भारतीय परंपराओं की तरह यह भी जीवंत और गतिशील है।
योग जीवन का एक तरीका है। यह विचारों और कार्यों में सावधानी बरतने का एक तरीका है। ये स्वयं के साथ, दूसरों के साथ और प्रकृति के साथ सद्भाव से जीने का तरीका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले कि हम योग की शक्ति का उपयोग न केवल स्वस्थ, खुश रहने के लिए करें, बल्कि स्वयं और एक-दूसरे के प्रति दयालु होने के लिए भी करें। आइए हम योग की शक्ति का उपयोग करें। मित्रता, एक शांतिपूर्ण दुनिया और एक स्वच्छ, हरित और टिकाऊ भविष्य के पुल बनाने के लिए योग की शक्ति का उपयोग करें। आइए हम एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के लक्ष्य को साकार करने के लिए हाथ मिलाएं।