न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में आठ विकेट से हराया

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

14 जून । न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को सुबह के सत्र में आठ विकेट से पीटकर दो मैचों की सीरीज 1-0 से जीत ली। न्यूजीलैंड ने इस तरह 22 साल के लम्बे अंतराल के बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 1999 में हराया था। न्यूजीलैंड ने इस जीत से भारत के खिलाफ होने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अपना मनोबल मजबूत कर लिया है।

पहली पारी में 85 रन से पिछडऩे के बाद इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में चौथे दिन रविवार को नौ विकेट पर 122 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी दूसरी पारी 122 रन पर ही सिमट गई, जिससे न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए 38 रन का लक्ष्य मिला। न्यूजीलैंड ने 10.5 ओवर में दो विकेट पर 41 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल कर ली। कप्तान टॉम लाथम ने विजयी चौका लगाया। लाथम ने 32 गेंदों पर नाबाद 23 रन में तीन चौके लगाए। ओपनर डिवॉन कॉनवे तीन और विल यंग आठ रन बनाकर आउट हुए। कॉनवे को स्टुअर्ट ब्रॉड ने और यंग को ओली स्टोन ने आउट किया। मैच में छह विकेट लेने वाले मैट हेनरी को प्लेयर ऑफ दि मैच का पुरस्कार दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *