आवाज़ ए हिमाचल
24 फरवरी। आईपीएल के 14वें सीजन के लिए 18 फरवरी को खिलाडि़यों की नीलामी हुई है। 50 लाख के बेस प्राइस के साथ न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे अनसोल्ड रहे, जिन्होंने हाल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 इंटरनेशनल के पहले मैच में नॉटआउट 99 रन की पारी खेली थी।
कॉनवे के अनसोल्ड रहने को लेकर न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज साइमन डूल ने कहा है कि आईपीएल में आस्ट्रेलिया के दूसरे दर्जे के खिलाडि़यों के सामने उनके देश के क्रिकेटर्ज को हमेशा से नजरअंदाज कर दिया जाता रहा है।कॉनवे की 59 गेंदों पर खेली गई 99 रन की धमाकेदार पारी से न्यूजीलैंड ने क्राइस्टचर्च में पहले टी20 इंटरनेशनल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 53 रन से जीत दर्ज की। पर डूल का मानना है कि न्यूजीलैंड के क्रिकेटरों का अच्छा प्रदर्शन भी मायने नहीं रखता। आईपीएल में सालों से दूसरे दर्जे के आस्ट्रेलियाई खिलाडि़यों के सामने न्यूजीलैंड के खिलाडि़यों को नजरअंदाज किया जाता रहा है।