नौ अगस्त को कसौली की गड़खल पहुंचेगी कांग्रेस की युवा रोजगार संघर्ष यात्रा

Spread the love

कसौली के सभी नेताओं ने इकट्ठा होकर यात्रा के सफल आयोजन को बनाई रूपरेखा

आवाज़ ए हिमाचल

सुमित शर्मा,परवाणू

02 अगस्त।कसौली विधानसभा क्षेत्र के गड़खल में आगामी नौ अगस्त को प्रस्तावित युवा रोजगार संघर्ष यात्रा की तैयारियों को लेकर कसौली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक अध्यक्ष ठाकुर दास शर्मा की अध्यक्षता में हुई।बैठक में युवा रोजगार संघर्ष यात्रा के प्रभारी व पीसीसी महासचिव विनोद सुल्तानपुरी, प्रदेश प्रवक्ता रमेश चौहान, ऑब्जर्वर पराग गाबा, को-ऑर्डिनेटर रोहित शर्मा, जिला परिषद सदस्य राजेंद्र ठाकुर, कांग्रेस नेता हरीश आज़ाद, अशोक मैसी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष विपुल विशेष तौर पर उपस्थित रहे। इस दौरान युवा रोजगार संघर्ष कार्यक्रम को लेकर रूप रेखा तैयार की गई।


गौरतलब है की 9 अगस्त को गड़खल में युवा रोजगार संघर्ष यात्रा के कार्यक्रम में कांग्रेस के युवा नेता व शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह व पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा समेत प्रदेश कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भाग लेंगे। बैठक में इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु चर्चा की गई व कई अहम निर्णय लिए गए। इस दौरान पूरे कार्यक्रम की रूप रेखा बनाई गई व कसौली कांग्रेस नेताओं की जिम्मेदारी तय की गई।
इस बैठक में कसौली कांग्रेस के लिए सुखद बात यह रही की इस विधानसभा क्षेत्र से टिकट के सभी दावेदार विनोद सुल्तानपुरी, ध्यान सिंह, सौकृत कुमार व रविंदर कुमार बैठक में उपस्थित रहे। सभी ने युवा रोजगार संघर्ष यात्रा को सफल बनाने के लिए एकजुटता से कार्य करने की बात कही।


कसौली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ठाकुर दास शर्मा ने इस बारे कहा कि उक्त कार्यक्रम की रूप रेखा बनाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में सभी लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए व कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि कसौली कांग्रेस एकजुट होकर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी। इस बार कसौली सीट कांग्रेस के खाते में जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *