आवाज ए हिमाचल
14 जुलाई। नौहराधार के अंतर्गत लानाचेता मार्ग पर पिछले मंगलवार देर शाम ग्राउ गांव के पास एक टिप्पर 100 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में चालक पंकज की मौत हो गई। घटना के बाद चालक को ग्रामीणों की मदद से राजगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
मानल गांव के संजीव व विपन ने बताया कि वह टिप्पर के साथ ही पीछे कार में सफर कर रहे थे, कि अचानक आगे चल रहे टिप्पर के नीचे से कच्चा डंगा टूट गया, और टिप्पर गहरी खाई में जा गिरा, जिस कारण यह हादसा हो गया। इस टिप्पर में लानाचेता के लिए सड़क में लगने वाली टाइलें लदी थीं।स्थानीय लोगों ने कहा कि लोक निर्माण विभाग ने कच्चे डंगे सड़क किनारे लगाए हैं, जो कि बरसात के बाद गिरने शुरू हो गए हैं। उधर पुलिस टीम नोहराधार मौके पर पहुंच कर हादसे के कारणों व छानबीन में जुट गई है।