आवाज ए हिमाचल
नई दिल्ली। भारतीय नौसेना और NCB ने अरब सागर से अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स की खेप पकड़ने में सफलता पाई है। नौसेना और NCB ने संयुक्त अभियान के दौरान अरब सागर में 2600 किलो उच्च गुणवत्ता वाले मेथामफेटामाइन ड्रग्स जब्त की है। इतनी भारी मात्रा में पकड़ी गई इस ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 12 हजार करोड़ रुपए बताई जा रही है। यह अब तक की सबसे बड़ी खेप है। बताया जा रहा है कि इस ड्रग्स को ईरान से भारत लाया जा रहा था, लेकिन गुजरात बंदरगाह पर पहुंचने से पहले ही इसे जब्त कर लिया गया। नौसेना और NCB ड्रग्स के साथ पकड़े गए माफिया को कोची बंदरगार ले गई है, जहां मामले की आगामी कार्रवाई की जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, केरल एनसीबी और इंडियन नेवी की टीम को समुद्री जहाज में भारी मात्रा में ड्रग्स लाने का इनपुच मिला था। इस सूचना पर टीम ने जॉइंट ऑपरेशन चलाकर कन्साइनमेंट अरेबियन सी एरिया में कार्रवाई की गई। ड्रग्स के साथ कुछ लोगों को पकड़ा गया, जिन्हें कोची बंदरगाह लाया गया। यहां पर एनसीबी और नौसेना की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है।