नौसेना का एक युद्धपोत बहरीन से ऑक्सीजन लेकर पहुंचा भारत

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

06 मई। कोरोना के संकट से जूझ रहे भारत की मदद के लिए दुनिया भर से मदद के हाथ बढ़ रहे हैं। देश-दुनिया के कोने-कोने से मरीजों के लिए राहत सामग्री लाने के लिए नौसेना, वायुसेना, सेना और रेलवे युद्ध स्तर पर काम में जुटे हैं। नौसेना का एक युद्धपोत बहरीन से ऑक्सीजन  लेकर भारत पहुंच गया। नौसेना के वाइस एडमिरल एमएस पवार ने बताया कि ऑक्सीजन लाने के लिए नौसेना ने आपरेशन समुद्र सेतु द्वितीय में अपने नौ पोत लगाए हैं।

आइएनएस तलवार बहरीन से 54 टन ऑक्सीजन लेकर मंगलौर के बंदरगाह पहुंच गया। इसी तरह एक अन्य पोत आइएनएस ऐरावत सिंगापुर से 3,600 सिलेंडर, और 27 टन क्षमता के आठ आक्सीजन टैंक लेकर भारत के लिए रवाना हो चुका है। आइएनएस कोलकाता कुवैत से 27 टन क्षमता के दो ऑक्सीजन  टैंक लेकर भारत के लिए चल चुका है। भारतीय वायु सेना ने आइएल-76 परिवहन विमान सिंगापुर से 352 खाली आक्सीजन सिलेंडर लेकर भारत पहुंचाए। वायुसेना का ही एक विमान बैंकाक से तीन खाली क्रायोजेनिक टैंकर लेकर पानागढ़ एयर बेस पहुंचाने वाला है। वायुसेना ने बैंकाक और बेल्जियम से चार-चार क्रायोजेनिक टैंकर और लाने के लिए वायुसेना ने दो और विमान भेजे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *