आवाज ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन। नादौन विधानसभा क्षेत्र की पंचायत चौडू के पताजी रोड पर नौण से मलोटी के लिए संपर्क सड़क का निर्माण कार्य लोकनिर्माण विभाग द्वारा शुरू करने से क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी का माहौल व्याप्त हैं। लोक निर्माण विभाग के एक्शन दीपक कपिल ने जानकारी देते हुए बताया कि 1.8 किलोमीटर की लंबी इस संपर्क सड़क के निर्माण पर लोक निर्माण विभाग द्वारा लगभग डेढ़ करोड़ की बजट राशि खर्च की जाएगी। जिसके चलते इस सड़क के निर्माण के साथ साथ पुलियों का भी निर्माण किया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि इस सड़क के निर्माण से पताजी, बडियार, एवम इससे साथ लगते क्षेत्रों को आने जाने के लिए लगभग 3 से चार किलोमीटर की दूरी कम होगी एवम इस सड़क का अतिशीघ्र निर्माण कार्यं पूरा करने का ठेकेदार को आदेश दे दिये गए है। गोर है इस संपर्क सड़क के निर्माण की क्षेत्र वासियों द्वारा काफी वर्षों से मांग की जा रही थीं ओर अपनी इस मांग को लेकर गत दिवस मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों का एक प्रतिनिधिमंडल भी मिला था, उस दौरान मुख्यमंत्री सुक्खू ने इस प्रतिनिधिमंडल को अतिशीघ्र उनकी इस मांग को पूरा करने का आस्वासन दिया था।
इस सड़क के निर्माण कार्य के शुरू होने से ग्राम पंचायत चोडूं की प्रधान इंदु वाला उप प्रधान वलौरिया, जय प्रेम सिंह, प्रकाश चंद, सुभाष चंद, गोल्डी, पोलु, संदीप कुमार आदि ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का उनकी इस मांग को पूरा करने पर विशेष रूप से धन्यवाद किया है।