नौकरी पाने का सुनहरा मौका; 182 पदों पर होगी भर्ती, सोलन में होगा कैंपस साक्षात्कार 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

सोलन, 23 मार्च। सोलन स्थित विभिन्न निजी कंपनियों में 70 पदों को भरने के लिए कैंपस साक्षात्कार 28 मार्च, 2022 को जिला रोजगार कार्यालय सोलन में आयोजित किए जाएंगे।  इसी तरह राष्ट्रीय करियर परियोजना (एनसीएस प्रोजेक्ट) के अंतर्गत एमसीसी, डीजीई तथा एनआईसीएस के लिए 112 युवा व्यवसायियों (यंग प्रोफेशनल्स) की अनुबंध आधार पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी संदीप ठाकुर ने दी।

संदीप ठाकुर ने कहा कि मैसर्ज पिगो क्रेडिट फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड सोलनमें बिक्री प्रबंधक एवं कार्यकारी, दिनेश बैंकिंग संस्थान सोलन में शिक्षक एवं कार्यालय सहायक के पद भरे जाने हैं।

उन्होंने कहा कि कायनिज टेक्नॉलोजी प्राइवेट लिमिटेड परवाणू में ऑपरेटर, कैंडिला हेल्थकेयर लिमिटिड बद्दी में अधिकारी, कार्यकारी तथा संचालक, सिसकम फारमाकराटस सोलन में उत्पादन अधिकारी एवं संचालक, कॉस्मो फेराइट्स लिमिटिड जबली सोलन में इंजीनियर एवं संचालक, हिमालयन मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड कुम्हारहट्टी में बीमा सलाहकार, सुरक्षा प्रहरी, टेली कॉलर एवं बिक्री सलाहकार के पद भरे जाने हैं। उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए पदानुसार आवश्यक शैक्षणिक योग्यता 12वीं, बेसिक कम्प्यूटर ज्ञान, स्नातक, पीजीडीसीए, एमसीए तथा इलेक्ट्रॉनिक्स, फिटर, वेल्डर एवं मशीनिस्ट में आईटीआई डिप्लोमा, पॉलटेक डिप्लोमा, बीफार्मेसी, एमफार्मेसी, बीएससी, रसायन शास्त्र में एमएससी निर्धारित की गई है।

इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता संबंधी सभी अनिवार्य प्रमाण पत्रों सहित जिला रोजगार कार्यालय सोलन में 28 मार्च, 2022 को प्रातः 10रू00 बजे कैंपस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01792-227242, मोबाइल नंबर 70189-18595 एवं 98826-74079 पर संपर्क किया जा सकता है।

112 युवा व्यवसायियों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित
राष्ट्रीय करियर परियोजना (एनसीएस प्रोजेक्ट) के अंतर्गत एमसीसी, डीजीई तथा एनआईसीएस के लिए 112 युवा व्यवसायियों (यंग प्रोफेशनल्स) की अनुबंध आधार पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी संदीप ठाकुर ने दी। संदीप ठाकुर ने कहा कि यह आवेदन रोजगार महानिदेशालय द्वारा एनसीएस प्रोजेक्ट के तहत आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता स्नातक निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट लिंक https://www.ncs.gov.in/young Professional Recruitment-VI-2022 पर पहली अप्रैल, 2022 से पूर्व आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *