नौकरी चाहिए तो कल आएं मॉडर्न आईटीआई परागपुर, लगेगा रोजगार मेला 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

परागपुर। देश के प्रथम धरोहर गांव परागपुर में स्थित मॉडर्न आईटीआई परागपुर में 12 मई को आईटीसी लिमिटेड फूड डिवीजन कपूरथला रोजगार मेले का आयोजन करेगी। इस रोजगार मेले में आईटीआई के इलेक्ट्रिशियन, फिटर, मशीनिस्ट वायरमैन, इलेक्ट्रॉनिक्स और एमएमवी ट्रेडों से 2017, 2018, 2019, 2020, 2021 और 2022 मे पासआउट हो चुके एनसीवीटी/ एससीवीटी छात्र जिनकी आयु 18 से 25 वर्ष के बीच हो भाग ले सकते हैं। कंपनी के एच आर मैनेजर आशीष कुमार ने बताया कि इस रोजगार मेले में चयनित हुए छात्रों को 11134 रुपए
प्रतिमाह मिलेंगे। इसके इलावा मुफ्त परिवहन, ड्यूटी के समय कैंटीन में सस्ता खाना, मुफ्त वर्दी और जूते और कंपनी के नियमानुसार 52 साप्ताहिक छुट्टियों के अलावा 15 मेडिकल, 10 राष्ट्रीय और त्योहारों 12 मई को मॉडर्न आईटीआई परागपुर के प्रांगण में सुबह 10 बजे अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेजों, आधार कार्ड और उनकी फोटोस्टेट कापियों और अपनी पासपोर्ट साइज फोटो सहित पहुंच जाएं। इसकी पुष्टि संस्थान के प्रधानाचार्य इंजीनियर सुरजीत सिंह ठाकुर ने की।

देश के प्रथम धरोहर गांव परागपुर में स्थित मॉडर्न आईटीआई परागपुर में 12 मई 2023 को आईटीसी लिमिटेड फूड डिवीजन कपूरथला रोजगार मेले का आयोजन करेगी। इस रोजगार मेले में आईटीआई के इलेक्ट्रिशियन, फिटर, मशीनिस्ट वायरमैन, इलेक्ट्रॉनिक्स और एमएमवी ट्रेडों से 2017, 2018, 2019, 2020, 2021 और 2022 मे पासआउट हो चुके एनसीवीटी/ एससीवीटी छात्र जिनकी आयु 18 से 25 वर्ष के बीच हो भाग ले सकते हैं। कंपनी के एचआर मैनेजर आशीष कुमार ने बताया की इस रोजगार मेले में चयनित हुए छात्रों को 11134 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे। इसके इलावा मुफ्त परिवहन, ड्यूटी के समय कैंटीन में सस्ता खाना, मुफ्त वर्दी और जूते और कंपनी के नियमानुसार 52 साप्ताहिक छुट्टियों के अलावा 15 मेडिकल, 10 राष्ट्रीय और त्योहारों 12 मई को मॉडर्न आईटीआई परागपुर के प्रांगण में सुबह 10 बजे अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेजों, आधार कार्ड और उनकी नऊोटोस्टेट कापियों और अपनी पासपोर्ट साइज फोटो सहित पहुंच जाएं। इसकी पुष्टि संस्थान के प्रधानाचार्य इंजीनियर सुरजीत सिंह ठाकुर ने की।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *