आवाज़ ए हिमाचल
14 जून । मैराथन मैन के नाम से मशहूर दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने पांचवीं सीड यूनान के स्तेफानोस सितसिपास की कड़ी चुनौती पर रविवार रात चार घंटे 11 मिनट में काबू पाया है। वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन का खिताब जीत लिया। जोकोविच का यह 19वां ग्रैंड स्लेम खिताब है और इसके साथ ही वह सभी ग्रैंड स्लेम दो-दो बार जीतने वाले ओपन युग के पहले और दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
जोकोविच ने क्वार्टरफाइनल में इटली के लोरेंजो मुसेटी को पहले दो सेट हारने के बाद वापसी करते हुए पांच सेटों में, सेमीफाइनल में तीसरी सीड और 13 बार के चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल को पहला सेट हारने के बाद चार सेटों में और फाइनल में पांचवीं सीड सितसिपास को पहले दो सेट हारने के बाद वापसी करते हुए पांच सेटों में पराजित किया।