नॉर्थ जोन बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में सुखदीप विजेता

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

कविता शान्ति गौतम, बीबीएन।

22 मार्च। नोर्थ जोन बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ कबड्डी के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अजय ठाकुर व क्योरटेक ग्रुप के एमडी सुमित सिंगला ने किया। प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग की ओवर ट्राफी पर पंजाब के सुखदीप सिंह ने कब्जा किया। उन्हें बाइक देकर नवाजा गया। जूनियर वर्ग में तनु कुमार अव्वल रहे, जबकि बद्दी के पवन कुमार मिस्टर हिमाचल चुने गए।

भारत की शान मिस्टर ओलंपियाड निशांत ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर प्रतियोगिता में चार चांद लगाए। बददी नगर के दशहरा मैदान में आयोजित प्रतियोगिता में सीनियर ओवर ओल बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में पंजाब की सुखदीप सिंह ने पहला स्थान प्राप्त कर बाइक अपने नाम की।

जूनियर वर्ग में तनु कुमार अव्वल रहे। प्रतियोगिता में बददी के पवन कुमार मिस्टर हिमाचल चुने गए, जबकि क्लासिक फिजिक में राहुल ने बाजी मारी। मास्टर वर्ग में काकू राम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। काकू 50 से अधिक की आयु के थे। फिमेल फिटनेस माडल में नेहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में विकलांग प्रतिभागियों के लिए अलग से मंच दिया गया जिसमें बददी के सागर लबाणा, विकास कुमार व चंडीगढ़ ने गुरनाम ने भाग लिया। तीनों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में मिस्टर वल्र्ड धर्मेंद्र सिंह, मिस्टर एशिया प्रो. कार्ड जस सिद्धू, मिस्टर इंडिया अनमोल दीप सिंह, मिस्टर इंडिया मनोज व मिस एशिया राधिका सूद ने निभाई।
इस मौके पर दूनी चंद, प्रवीण डिजू पंडित, विनीत, मुकुल, विशाल, विक्रांत, भरत, अजय महेश, रौनी, रिक्की, शिवम व आशु ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *