आवाज ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के विश्व विक्य शक्तिपीठ श्री नैना देवी में श्रावण अष्टमी मेला 17 अगस्त से बड़ी धूमधाम के साथ शुरू हो रहा है। मेला के दृष्टिगत जहां पर पूरे मंदिर परिसर को रंग बिरंगी लाइटों फूलों से सजाया गया है वहीं पर मंदिर के प्राकृतिक सौंदर्य का अद्भुत नजारा देखते ही बनता है। मेला के दृष्टिगत मंदिर न्यास ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। तैयारी के बारे में आज एक बैठक मंदिर न्यास के अध्यक्ष धर्मपाल की अगवाई में आयोजित की गई जिसमें सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया और मेला में सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के लिए रूपरेखा तैयार की गई। मंदिर न्यास के अध्यक्ष धर्मपाल ने पत्रकारों को बताया कि माता श्री नैना देवी के दरबार में इस बार मेला के लिए दो पहलुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया है, पहला है कानून व्यवस्था जिसके लिए लगभग 1100 पुलिस कर्मी मंदिर में क्षेत्र में तैनात रहेंगे, इसके अलावा 80 सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से मंदिर क्षेत्र की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाएगी ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि श्री नैना देवी में पिछले दिनों से भारी बरसात के चलते पेयजल समस्या और बिजली की समस्या जो आ रही है उसका निवारण किया जा रहा है और मेला शुरू होते पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके अलावा बिजली की व्यवस्था भी उचित होगी उन्होंने कहा कि मंदिर न्यास श्रद्धालुओं को हर तरह की सुविधा देने के लिए कृत संकल्प है। इस बार मंदिर के समीप पहली बार चिकित्सा शिवर में एलोपैथिक डॉक्टर सेवाएं देंगे और बस अड्डा पर विश्व मानव रूहानी केंद्र के द्वारा चिकित्सा शिविर की व्यवस्था की गई है जिसमें भी एलोपैथिक डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे श्री नैना देवी के क्षेत्र में कुल पांच पोस्ट पर चिकित्सा शिविर भी लगेंगे। 17 अगस्त से 26 अगस्त तक चलने वाले इन मेलों में पूरा नयना देवी नगर क्षेत्र एक दुल्हन की तरह सज गया है। बरसात के मौसम में होने वाले इन श्रावण अष्टमी के मेलों में वारिश की रिम झिम फुहारों के साथ साथ वीरवार से मेलों का आगाज़ हो रहा है।
उधर मन्दिर अधिकारी विपिन ठाकुर ने बताया कि न्यास मंदिर में लगभग 250 अस्थाई कर्मचारियों का चयन कर रही है तथा हर कर्मचारी को यात्रिओं की श्रधा व भावना का ध्यान रखना एवम हर सुविधा प्रदान करने को कहा गया है। कोताही बरतने वाले करमचारी पर तुरंत कार्यवाई होगी। उन्होंने कहा कि मंदिर सुबह 2 बजे खुलेगा तथा 12 बजे रात को बंद होगा। मंदिर के अंदर कडाह प्रशाद ले जाने पर तथा नारियल ले जाने पर पाबंदी लगाई गयी है तथा यात्रियों को एल ई डी के माध्यम से भी सूचना उपलब्ध करवाई जायेगी। श्रद्धालू फ्लाई ओवर के रास्ते माता जी के दर्शनों को जायेंगे तथा पौडियों के रास्ते से उनकी वापिसी होगा। हर वर्ष की भाँती इस बार भी नयना देवी क्षेत्र को 9 सेक्टरों में विभाजित किया गया है तथा हर सेक्टर में एक अराजपत्रित अधिकारी तथा पुलिस अधिकारी मौजद रहेंगे।ए डी एम् बिलासपुर को मेला अधिकारी तथा ए एस पी बिलासपुर को मेला पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है जबकि एस डी एम् नयना देवी मेला सहायक अधिकारी तथा डी एस पी नयना देवी मेला पुलिस सहायक अधिकारी नियुक्त हुए हैं।
उधर जल व सिंचाई विभाग के एक्सीएन सतीश शर्मा ने कहा कि मेले में पानी की व्यवस्था सुचारु रूप से चलाने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं लगभग 10 लाख लीटर पानी प्रतिदिन श्रधालुओं तथा स्थानीय लोगों को मुहैया करवाया जाएगा तथा 20 कर्मचारी दिन रात सेवा में लगाए जायेंगे। उन्होंने कहा कि सभी लंगरों को अस्थायी रूप से कनेक्शन दिए जायेंगे तथा समय समय पर उन्हें लगातार पानी दिया जायेगा। उधर बिजली विभाग के एस. डी. ओ . संजीव ठाकुर ने बताया कि नयना देवी में मेलों के दोरान विदयुत व्यवस्था हेतु विभाग ने 20 कर्मचारी दिन रात सेवा में लगे हैं तथा मेले के दोरान नयना देवी में 11-11 के वी के 3 सप्लाइयां दी जा रही है ग्वाल्थाई से 11 के वी को स्टैंड बाई रखा गया है आपात स्तिथी में इस लाइन को चालू किया जायेगा। उधर रज्जू मार्ग प्रसाशन ने भी श्रावण अष्टमी मेलों के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है हर वर्ष की भाँती इस बार ही रज्जू मार्ग सुबह साढ़े सात बजे चलेगा तथा शाम के 8 बजे तक चलेगा। यात्रिओं के लिए पार्किंग की व्यवस्था यथावत रहेगी।
मेला अधिकारी धर्मपाल ने बताया कि प्रशासन लगातार हर पहलू पर नजर रखेगा तथा आपात स्थित में हर विभाग को तैयार रहने को कहा गया है उन्होंने कहा कि हर कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी का वहां करें कोताही बरतने वाले कर्मचारियों पर कारवाई होगी। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी अच्छर कुमार तथा राजेन्द्र ठाकुर ने बताया कि विभाग पूरी तरह से तैयार है श्री नयना देवी को जोड़ने वाली सभी सड़कें पूरी तरह से खोल दी गयी है तथा आपात स्थिति में विभाग ने अपनी लेबर तथा जे सी बी सहित सभी मशीनरी तैयार है उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार असुविधा नहीं होने देंगे तथा विभाग पूरी तरह से तैयार है।