आवाज़ ए हिमाचल
गोपाल दत्त शर्मा ( राजगढ़ )
28 सितम्बर। नैना टिक्कर के नाली गुसान वार्ड में दत्तोपंथ ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड द्वारा एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जहाँ पर ग्रामीणों को सरकार के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर पँचायत समिति सदस्य सचिन बतौर मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहे।
इस मौके पर सचिन ने महिला सशक्तिकरण व युवाओं को स्वरोजगार से जुड़ने के बारे में प्रेरित किया। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार लोगों के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाये हुए हैं जिसका लाभ अनेकों पात्र लोग ले रहे हैं ।
वहीं सरकार की योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाकर हर पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ पहुंचाना हमारा कर्तव्य है तो वही आज के युग मे महिला भी शशक्त हो रही है जहाँ वह पुरुष के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं ।