नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने की घोषणा, 18 अप्रैल को होगी नीट पीजी परीक्षा

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

15 जनवरी।  नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने पोस्ट ग्रेजुएट (NEET PG 2021) प्रोगाम में दाखिले के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (National Eligibility cum Entrance Test) के तारीख की घोषणा कर दी है। यह परीक्षा 18 अप्रैल को पूरे देश भर में ऑनलाइन माध्यम से कराई जाएगी। उम्मीदवार ध्यान दें कि एनबीई की ओर से जारी निर्देश में यह भी कहा गया है कि सभी छात्र जो इस साल 30 जून या उससे पहले अपनी इंटर्नशिप पूरी कर लेंगे, केवल NEET PG के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इसके अलावा पीजी मेडिकल प्रोगाम में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफशियल पोर्टल nbe.edu.in और natboard.edu.in पर एडमिशन से जुड़ी गाइडलाइन का पालन करना होगा। साथ ही आवेदन पत्र जल्द ही वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। नीट पीजी परीक्षा 2021 की तारीखों की घोषणा करते हुए एनबीई ने यह भी कहा कि बोर्ड एनएमसी और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के परामर्श से परीक्षा की तारीख को संशोधित या स्थगित भी किया जा सकता है। बता दें कि मास्टर ऑफ सर्जरी, डॉक्टर ऑफ मेडिसिन और पीजी डिप्लोमा की सीटों पर दाखिले के लिए यह प्रवेश परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है। इन सीटों पर 6,102 सरकारी, निजी, डीम्ड और केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश मिलता है, इनमें NEET पीजी प्रवेश परीक्षा में 10,821 मास्टर ऑफ सर्जरी (एमएस) की सीटें, 19,953 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी) सीटें, और 1,979 पीजी की डिप्लोमा सीटों पर दाखिला दिया जाता है। बता दें कि यह परीक्षा मोड कंप्यूटर आधारित कराई जाएगी। परीक्षा की अवधि 3 घंटे 30 मिनट की होगी। एग्जाम में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे और लगभग 300 प्रश्न होंगे।इसके अलावा परीक्षा से जु़ड़ी ज्यादा डिटेल के लिए ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *