नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर ने लोगों को चेताया- नौकरी को लेकर आ रहे हैं SMS तो हो जाएं सावधान, डिटेल में जानें

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

नई दिल्ली। नई नौकरी को लेकर आजकल कई लोगों को विभिन्न ऑफर के साथ मैसेज आ रहे हैं। अगर आपको भी इस तरह के एसएमएस मिल रहे हैं तो आप सावधान हो जाएं। आपको मैसेज के लिंक या उसमें मौजूद नम्बर पर क्लिक करना महंगा पड़ सकता है। इसी को लेकर अब राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) ने आम जनता को फर्जी एसएमएस के बारे में आगाह किया है। इन मैसेज में आपके नाम पर नौकरी देने का वादा किया जाता है।

 

NIC के नाम पर भेजे जा रहे फर्जी मैसेज

बता दें कि यह एडवाइजरी तब सामने आई जब नौकरी की पेशकश के साथ फर्जी एसएमएस की बात सामने आई। इन एसएमएस में एनआईसी के नाम का दुरुपयोग किया जा रहा था और लोगों को बड़े स्तर पर इसे भेजा जा रहा था। संचार मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि फर्जी एसएमएस के बारे में सूचना मिलने पर इसकी तत्काल आंतरिक जांच की गई जिसमें पता चला कि यह फर्जी एसएमएस एनआईसी की ओर से नहीं भेजा गया है।

 

वित्तीय धोखाधड़ी करने की चाल

एनआईसी के नाम का दुरुपयोग कर फर्जी एसएमएस साइबर फ्राड की ओर लक्षित कर रहा है। एनआईसी ने बताया कि फर्जी एसएमएस से वित्तीय धोखाधड़ी होने की आशंका है। इन एसएसएस की जानकारी मिलते ही एनआईसी ने तुरंत सीईआरटी-इन को घटना की सूचना दी और अपराधियों की पहचान और मुकदमा चलाने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ शिकायत भी दर्ज की है।

 

कार्रवाई के लिए सीईआरटी-इन से साधा गया संपर्क

एनआईसी ने इसी के साथ ऐसे फर्जी एसएमएस और साइबर फ्राड को रोकने के लिए सीईआरटी-इन से धोखाधड़ी वाले URL को हटाने के लिए समन्वय किया। बता दें कि सीईआरटी-इन साइबर सुरक्षा में अघात पर प्रतिक्रिया देने के लिए राष्ट्रीय नोडल एजेंसी है।

यहां कर सकते हैं शिकायत

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हाल ही युवाओं को आगाह किया था कि ऑनलाइन जॉब फ्रॉड के शिकार होने से बचने के लिए कुछ संकेतों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनमें जल्दी से अप्वाइंटमेंट लेटर जारी होना, गैर-पेशेवर तरीके से ईमेल शामिल है। मंत्रालय ने कहा कि गलत ईमेल पाने पर लोग इसकी सूचना साइबर क्राइम विंग को दे सकते हैं। इसके लिए राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर शिकायत की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *