आवाज़ ए हिमाचल
सन्नी मैहरा,ब्यूरो हमीरपुर
16 नवंबर।ग्राम पंचायत नेरी बलेटा के गांव बलेटा में बलेटा प्रीमियर लीग शुरू हो गई।प्रतियोगिता का शुभारंभ डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने किया।उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रोत्साहित किया तथा नशे के दुष्प्रभाव व नशा से समाज में होने वाले नुकसान बारे विस्तृत जानकारी दी।
वर्मा ने बलेटा युवक मंडल की भरपूर प्रशंसा करते हुए कहा कि गांव के युवाओं ने जिस तरह से लॉकडाउन के दौरान मिलकर इस खेल मैदान को बनाने में जो श्रमदान व योगदान दिया है वे सच में काबिले तारीफ है।डॉक्टर वर्मा ने भी इस मौके पर ग्राउंड को और सुंदर बनाने व निखारने के लिए अपनी ओर से अंशदान दिया और वादा किया कि आगे भी वह युवाओं के इस कार्य में सहयोग करते रहेंगे।
डॉक्टर वर्मा ने युवाओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया और उन्होंने बताया कि एक रक्तदान एक पवित्र यज्ञ करने के समान है इसलिए हम सब लोगों को बढ़-चढ़कर रक्तदान में हिस्सा लेना चाहिए ताकि आपातकालीन स्थिति में किसी की जान बचाई जा सके इस मौके पर उनके साथ मेरी बलेटा पंचायत के युवा नेता राजेंद्र शर्मा,करणी सेना के प्रदेश महामंत्री संजीव शर्मा,युवक मंडल के प्रबंधक मुकेश कुमार,प्रवीण शर्मा और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
इस टूर्नामेंट का पहला मैच तेलकड़ और खग्गल की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें तेलकड़ की टीम ने 50 रनों से बाजी मारी।