आवाज ए हिमाचल
18 जून। कनहाल-बजाथल संपर्क मार्ग पर ढांक से टूटी चट्टानों की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गढ़ा-बजाथल पंचायत की प्रधान पुष्प शर्मा ने बताया कि कुछ लोग इस मार्ग से अपने निजी कार्य व कुछ इसी मार्ग के निर्माण को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से मिलने के लिए जा रहे थे। इस दौरान सड़क से ऊपर ढांक टूटने से इसकी चट्टानें सड़क पर आ गिरी। इन चट्टानों की चपेट में आने से बावड़ा निवासी एक महिला ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि एक की नेरवा अस्पताल में मौत हो गई। मृतक महिलाओं की पहचान कमला देवी 40 पत्नी गोपी चंद और शुक्रि देवी 70 पत्नी पन्ना लाल, दोनों निवासी गांव बावड़ा,तहसील नेरवा के रूप में हुई है।
हादसे में घायल अन्य पांच लोगों में से दो का नेरवा अस्पताल में उपचार चल रहा है एवं गंभीर घायलों मेला राम, पीतांबर व कुब्जा देवी को आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया गया है। प्रशासन की तरफ से तहसीलदार नेरवा अरुण कुमार ने मृतकों के परिजनों को दस-दस हजार रुपए तथा घायलों को पांच- पांच हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की है। एसडीपीओ चौपाल राजकुमार ने माले की पुष्टि की है। उधर, ग्राम पंचायत गढ़ा-बजाथल के उपप्रधान दिनेश घुंटा ने बताया कि इस सड़क का निर्माण कार्य 2017 में शुरू हुआ था, जोकि अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। इसी विषय में लोगों का एक प्रतिनिधि मंडल लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता से मिलने के लिए जा रहा था। इसी दौरान यह हादसा पेश आ गया।