नेरचौक में दो और कोरोना संक्रमितों की मौत

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल  

29 अप्रैल कोविड अस्पताल नेरचौक में दो और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। दोनों व्यक्ति मंडी जिला के रहने वाले थे। आज तड़के  सुंदरनगर तहसील के चौक क्षेत्र के 43 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। इन्हें 24 तारीख को उपचार के लिए आईसोलेशन वार्ड मे भर्ती किया गया था और आज तड़के एक बजे के करीब इनकी मौत हो गई। दूसरी मौत बल्ह तहसील के समीह क्षेत्र के 61 वर्षीय व्यक्ति की हुई है। इन्हें 25 तारीख को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था और आज सुबह साढ़े पांच बजे के करीब इनकी भी मौत हो गई। नेरचौक मेडिकल कालेज के एमएस डा. जीवानंद चैहान ने खबर की पुष्टि की है।

मंडी जिला में कोविड 19 के बुधवार को तीन सौ नए मामले सामने आए थे, जिनमें से पांच को डीसीएच एमसीएस सीएच सुंदरनगर रैफर किया गया है, जबकि बाकी का उपचार होम आईसोलेशन में हो रहा है। इधर डेडिकेटेड कोविड अस्पातल नेरचौक में अब कोविड के सभी 118 बेड रोगियों से भर गए हैं और आज अगर किसी को यहां छुट्टी होगी तभी नए कोविड के रोगियों को यहां भर्ती किया जाएगा। मंडी जिला मे नेरचौक के अलावा बीबीएमबी सुंदरनगर, एमसीएच सुंदरनगर, सीएच रत्ती और कोविड केयर सेंटर सदयाणा में कोविड के रोगियों का उपचार किया जा रहा है। मंडी जिला मे पिछले कल 136 लोग रिकवर भी हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *