नेत्रहीनों को मानसिक अनुभव से दुनिया दिखाएगा स्मार्टोन चश्मा

Spread the love

आईआईटी मंडी ने विकसित की तकनीक

आवाज़ ए हिमाचल 

मंडी। नेत्रहीनों के लिए मानसिक अनुभव से दुनिया को दिखाने में स्मार्टोन चश्मा अहम भूमिका निभाएगा। दृष्टिबाधितों के लिए यह एक उम्मीद की किरण होगा। इसे नेत्रहीन अपनी आंखों पर लगाएंगे तो इसमें लगा कैमरा चीजों को पहचान लेगा और जहां पर भी कोई वस्तु होगी, उसको भी पहचानने में सक्षम होगा। चश्मे पर लगा कैमरा तीन मोड पर काम करेगा और यह मोबाइल एप के माध्यम से संचालित होगा। चश्मे पर लगा कैमरा और मोबाइल दिमाग तक ऑडियो के जरिये संदेश पहुंचाएगा कि सामने क्या चीज है और क्या लिखा है।

यह कैमरा और स्पीकर युक्त चश्मा तीन मोड पर मोबाइल एप के माध्यम से काम करेगा। मोड को बदलने में स्वयं ही नेत्रहीन हाथ का इशारा करके बदल सकेंगे। इसके तीन मोड में पहला चीजों को पहचाना, दूसरा सभी भाषाओं को पढ़ना और तीसरा हर प्रकार की करंसी को पहचाना है। इस चश्मे में लगा कैमरा और अत्याधुनिक यंत्र ऑडियो के रूप में उसके दिगाम तक दृश्यों की भी जानकारी पहुंचाएंगे। इस सहायक उपकरण से कोई भी दृष्टिबाधित कई महत्वपूर्ण कार्य भी कर सकते हैं। मोबाइल और कंप्यूटर पर भी काम कर सकता है।  इस चश्मे का आविष्कार आईआइटी मंडी के इनोवेशन हब में स्टार्टअप के माध्यम से किया गया है। इस तकनीक को विकसित करने में टीम ने बेहतर भूमिका निभाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *