आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल सरकार ने भारतीय सेना का अपमान किया है। नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने कहा कि मंत्री कह रहे हैं कि चंद्रताल में फंसे लोगों के रेस्क्यू के लिए सेना ने हाथ खड़े कर दिए थे। उन्होंने कहा कि सेना के जवानों ने प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में फंसे लोगों को रेस्क्यू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ऐसे में सेना पर इस तरह की टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण है। जयराम ठाकुर ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित परिवारों को तुरंत मदद नहीं मिल पाई। सुक्खू सरकार के कैबिनेट मंत्री हेलिकॉप्टर के साथ सेल्फी खींचने में व्यस्त रहे और ऐसे श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं मानो मंत्री और CPS फंसे हुए लोगों को कंधे पर उठाकर लाए हो। उन्होंने कहा कि जो हेलिकॉप्टर सेना ने दिए थे, वह लोगों को रेस्क्यू करने के लिए दिए थे। मंत्रियों के घूमने के लिए नहीं। मंत्रियों का यह रवैया गैर जिम्मेदार है।
उन्होंने प्रभावित परिवारों को फोरी राहत देने पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और विधायक के परिवार फोरी राहत के पैसे को बांट रहे हैं। राहत राशि बांटने भी भेदभाव हो रहा है।