आवाज़ ए हिमाचल
27 सितम्बर । पहली बार हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा की परीक्षा नेटवर्क जैमर के अंतर्गत करवाई। राज्य में इसके लिए 133 सेंटर बनाए गए थे। नकल की संभावनाओं पर लगाम लगाने के लिए राज्य लोक सेवा आयोग ने इस बार जैमर लगाने का फैसला लिया था।
इसमें प्रशासनिक सेवा में 18 पदों के लिए 30625 आवदेकों ने आवेदन किया था जिसमें 18074 अभ्यार्थी परीक्षा केंद्रों में पहुंचे। इस से पहले केवल यूपीएससी की परीक्षा में ही नेटवर्क जैमर लगाए जाते थे। परीक्षा केंद्रों में कोविड नियमों का पूरी तरह से पालन किया गया।
पहली बार की गई जैमर व्यवस्था भी सुचारू रूप से चली। सुबह और शाम को दो सत्रों में एचएएस की परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड और पहचान पत्र देखने के बाद ही उन्हें एंट्री दी गई। पहली बार लगाए जैमर की व्यवस्था भी सुचारू रूप से चलाई गई।