आवाज ए हिमाचल
भोरंज। दिल्ली के हीरा लाल पब्लिक स्कूल में चल रही पहली सब जूनियर राष्ट्रीय फास्ट नेटबॉल प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की लड़कियों की टीम ने अच्छा प्रदर्शन कर प्री क्वार्टर फाइनल मैच में पंजाब की टीम को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। हिमाचल प्रदेश नेटबॉल संघ के महासचिव अशोक आनंद ने बताया कि लड़कियों के वर्ग के मुकाबले में हिमाचल प्रदेश के खिलाडिय़ों ने पंजाब राज्य के खिलाडिय़ों को 19-13 के अंतर से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। हिमाचल प्रदेश की टीम का क्वाटर फाइनल मैच तेलेंगाना राज्य के खिलाडिय़ों के साथ होगा। इससे पहले हिमाचल प्रदेश ने उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड राज्य को एक तरफा मुकाबले में पराजित किया है।
प्री क्वाटर फाइनल मैच में प्रदेश के खिलाडिय़ों में रितिका, शिवानी, सुनिक्षा, रोहिणी, आंचल, एंजल, कृतिका और यशस्वी ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। लडक़ों के वर्ग में हिमाचल प्रदेश के खिलाडिय़ों की प्री क्वाटर फाइनल में हरियाणा राज्य के साथ मुकाबला हुआ। इसमें हिमाचल प्रदेश को 22-12 के अंतर से पराजय का मुंह देखना पड़ा है।