नूरपुर: 26 से 30 नवंबर को बदूही खेल मैदान में होगा क्रिकेट कॉर्निवाल

Spread the love
  • केवल नूरपुर विधानसभा क्षेत्र से ही सम्बंधित टीमें ले सकती हैं भाग
  • रणजीत बख्शी जनकल्याण फाउंडेशन के सौजन्य से हो रहा क्रिकेट कॉर्निवाल
  • सरकारी कर्मचारी भी ले सकते हैं भाग   

आवाज़ ए हिमाचल 

स्वर्ण राणा, नूरपुर। रणजीत बख्शी जनकल्याण फाउंडेशन 26 से 30 नवंबर के दौरान पांच दिवसीय क्रिकेट कॉर्निवाल का आयोजन करने जा रही है।इसका आयोजन बदूही पंचायत के विशाल खेल मैदान में किया जाएगा।फाउंडेशन के अध्यक्ष आईएएस अकिल बख्शी ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था पांच दिवसीय क्रिकेट कॉर्निवाल का आयोजन करने जा रही है जिसमें नूरपुर क्षेत्र की ही टीमें भाग ले रही है।उन्होंने बताया कि अभी तक 26 टीमें अपना रिजिस्ट्रेशन करवा चुकी है जिसमे पंचायतों की कई टीमों के साथ सरकारी संस्थानों की टीमें भी भाग ले रही है जो नूरपुर विधानसभा में अपनी सेवाएं दे रही है।
बख़्शी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता का मक़सद युवाओं के टेलेंट को निखारना है और उन्हें एक प्लेटफार्म देना है जहां वो अपने आप को साबित कर सकें।उन्होंने बताया कि इसमें एचपीसीए के पदाधिकारी भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे जो इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नज़र रखेंगे और बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अगले स्तर पर चयनित किया जाएगा।

संस्था की तरफ से बहुत ही आकर्षक इनाम रखे गए है जिसमें विजेता टीम को 31हजार,उपविजेता टीम को 21हजार,तीसरे नम्बर पर रहने वाली टीम को 11हजार और चौथे नम्बर पर रहने वाली टीम को 71सौ इनाम राशि दी जाएगी।वही पांचवें नम्बर से 8वें नम्बर तक रहने वाली टीमों को संस्था की तरफ से 51सौ रुपये इनाम राशि दी जाएगी।उन्होंने बताया कि जहां मैन ऑफ द मैच रहने वाले,एक साथ चार छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा वही मैन ऑफ द सीरीज़ रहने वाले खिलाड़ी को 11हजार रुपये और चमचमाती ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया जाएगा।
अकिल बख़्शी ने बताया कि संस्था इससे पहले बॉलीबाल कॉर्निवाल का आयोजन भी कर चुकी है।उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता को कॉर्निवाल का नाम इसलिए दिया गया है क्योंकि प्रतियोगिता के अंतिम दिन संस्था एक बहुत बड़े स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करने जा रही है जिसमें एम्स के विशेषज्ञ डॉक्टर्स अपनी सेवाएं देंगें।उन्होंने कहा कि इसके साथ ही कई सेल्फ़ हेल्प ग्रुप और एनजीओ जो उत्पाद बनाते है वो अपने उत्पादों की प्रदर्शनी भी जहां कर सकेंगे और उनके लिए संस्था एक प्लेटफ़ॉर्म बनाकर दे रही है।
अकिल बख़्शी की माने तो संस्था नूरपुर क्षेत्र में अभी तक 100 से ज्यादा क्रिकेट किटें बांट चुकी है और इस क्रिकेट कॉर्निवाल का उद्देश्य यही है कि खिलाड़ी इन्हीं क्रिकेट किटों के साथ आकर अपने खेल का प्रदर्शन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *