नूरपुर: 12 से 14 जनवरी को आयोजित होगा भड़वार कबड्डी लीग का 8वां सीजन

Spread the love

 

  • लीग में केवल हिमाचल की टीमें ही ले सकती है भाग
  • विजेता टीम को 31हज़ार और उपविजेता टीम को दी जाएगी 21हज़ार की इनाम राशि
  • 12 जनवरी को अंडर-12 प्रतियोगिता का होगा आयोजन
  • अंडर-12 विजेता टीम को 11हज़ार और उपविजेता टीम को दी जाएगी 5100 की इनाम राशि

आवाज ए हिमाचल

स्वर्ण राणा, नूरपुर। प्रदेश की सुप्रसिद्ध भड़वार कबड्डी लीग का आयोजन इस बार 12 जनवरी से 14 जनवरी 2024 को होने जा रहा है।लीग लगातार आठवें सीज़न का आयोजन करने जा रही है।जहां पहले कमेटी बाहरी राज्यों की टीमों को भी आमंत्रित करती थी वहीं इस बार कमेटी ने केवल प्रादेशिक टीमों को ही आमंत्रित करने का निर्णय लिया है।इसके पीछे का कारण कमेटी द्वारा स्थानीय टीमों को प्रोत्साहित करना है।कमेटी के प्रधान विशाल पराशर और सचिव मलकीत सिंह का कहना है कि इस बार कमेटी अंडर-12 टीमों को भी खेलने का मौका देगी ताकि भविष्य की टीमों का निर्माण हो सके।इस लीग में सीनियर टीमों के लिए विजेता टीम को 31हजार और चमचमाती ट्राफी तो उपविजेता टीम को भी ट्राफी के साथ 21हजार की इनाम राशि के साथ सम्मानित किया जाएगा।वही अंडर-12 विजेता टीम को 11हजार और उपविजेता टीम को 5100 रुपये की इनाम राशि और ट्राफियों के साथ सम्मानित किया जाएगा।

कमेटी प्रधान विशाल पराशर की माने तो आज की युवा पीढ़ी को खेलने का मंच नहीं मिलता जिस कारण वो खाली समय मे नशे और दूसरे व्यसनों में संलिप्त हो जाते है ऐसे में इस तरह की प्रतियोगिता करवाने के पीछे केवल युवा पीढ़ी को खेल का मंच देना और अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका देना है जिससे स्वस्थ भविष्य का निर्माण हो सके ।उन्होंने बताया कि यह प्रतयोगिता मैट पर की जाएगी जिसमें खिलाड़ियों के चोटिल होने का खतरा नहीं रहता।उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों के ठहरने और खाने पीने की व्यवस्था भी कमेटी द्वारा की जाएगी।

ज्ञात रहे कि भड़वार कबड्डी लीग अपने पहले सीजनों में भी बहुत ही उम्दा प्रतियोगिताओं का आयोजन करवा चुकी है जिसमें कई ऐसे खिलाड़ी शामिल है जो अभी प्रो कबड्डी में खेल रहे है।इस मे पंजाब,दिल्ली,हरियाणा और जम्मू की टीमें भी भाग ले चुकी है।बाहर की टीमों के हिस्सा लेने से क्षेत्रीय टीमें भाग लेने से बचती रही है जिससे खिलाड़ियों और क्षेत्रीय खेल प्रेमियों में उत्साह की कमी रहती है, ऐसे में जब यह प्रतियोगिता प्रादेशिक टीमों के बीच रहेगी तो इसमें क्षेत्रीय टीमों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा और स्थानीय टीमें रहने से क्षेत्र के खेल प्रेमियों की आमद भी बढ़ेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *