आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा
नूरपुर, 4 अगस्त। ज़िला रेड क्रॉस सोसाइटी, नूरपुर प्रशासन तथा वन विभाग के सयुंक्त तत्वावधान में वीरवार को हरियाली उत्सव के अवसर पर नूरपुर विकास खंड के तहत नागनी पंचायत के रिन्ना तथा टानण गांव में उपमंडल स्तरीय पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । एसडीएम अनिल भारद्वाज ने आंबले का पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने इसके पश्चात राजकीय प्राथमिक पाठशाला टानण में भी आंबले का पौधा लगाया।
एसडीएम ने समाज के सभी वर्गों से पर्यावरण सरंक्षण के लिए पौधारोपण अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने लोगों से अपनी निजी भूमि पर अधिक से अधिक औषधीय तथा फलदार पौधे लगाने तथा इनके सरंक्षण की जिम्मेदारी लेने की भी अपील की। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों तथा पंचायत प्रतिनिधियों, युवक व महिला मंडलों से अपने-अपने स्तर पर अधिक से अधिक पेड़ लगाने व इस मुहिम को आगे बढ़ाने का आग्रह किया।
उन्होंने युवाओं से प्रकृति को प्रदूषण से बचाने के लिये पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में आगे आने तथा आम लोगों में इसके प्रति जागरूकता फैलाने का आह्वान किया। इस मौके पर प्रशासन, वन विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।