आवाज ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। सोमवार को नूरपुर में अयोध्या से आ रहे पूजित अक्षत कलश का भव्य स्वागत किया जाएगा। अक्षत कलश के स्वागत की तैयारियों को लेकर विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों द्वारा बजीर राम सिंह पठानिया स्मारक में एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सोमवार को अयोध्या से आ रहे पूजित अक्षत कलश का भव्य स्वागत किया जाएगा। इस मौके पर चौगान से श्री बृजराज स्वामी मंदिर तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा के दौरान राजा साहब दशहरा व रामलीला कमेटी द्वारा भगवान श्री राम की भव्य झांकी निकाली जाएगी जोकि आकर्षण का केंद्र रहेगी। इसके बाद श्री बृजराज स्वामी मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन होगा।
इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक अशोक कुमार, चंबा विभाग के प्रचारक दीपक कुमार, नगर परिषद के अध्यक्ष अशोक शर्मा, व्यापार मंडल के अध्यक्ष अश्वनी सूरी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश कुमार शर्मा, पार्षद प्रवेश मेहरा, ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष इंद्र शर्मा व उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन के महासचिव जसवंत धीमान ने इलाके के प्रभु प्रेमियों से अक्षत कलश यात्रा में बढ चढ़ कर भाग लेने की अपील की है। बैठक में महाजन सभा के प्रतिनिधि अनिल महाजन, श्री बृजराज स्वामी मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, स्नातन धर्म सभा के सतपाल शास्त्री, राजा साहब दशहरा व रामलीला कमेटी के प्रवेश कुमार व सुनील पिंटू तथा चौगान व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेंद्र महाजन सहित कई अन्य संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।