आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नूरपुर
09 मई।कोरोना संक्रमितों के बढ़ते मामलों को देखते हुए सिविल अस्पताल नूरपुर को 50 बिस्तर का कोविड सेंटर बनाया जा रहा है।इसी को लेकर आज स्थानीय विधायक व वनमंत्री राकेश पठानिया तथा जिला चिकित्सा अधिकारी गुरदर्शन सिंह ने अस्पताल का दौरा किया।यहां बता दे कि सिविल अस्पताल नूरपुर का कोविड सेंटर बनने से न केवल नूरपुर बल्कि इंदौरा,फतेहपुर,ज्वाली उपमंडल के लोगों को भी भारी राहत मिलेगी।पिछले कुछ दिनों में जहां जिले में कोरोना संक्रमितों के मरीजों की एकाएक बढ़ोतरी हुई है उससे नूरपुर और इसके साथ लगते क्षेत्र भी इससे अछूते नहीं रहे है।यहां संक्रमित मरीजों की संख्या में बहुत तेजी आई है।वर्तमान में अगर कोई मरीज ज्यादा सीरियस स्थिति में है तो उसे इलाज के लिए धर्मशाला, टांडा,डाढ में बने कोविड सेंटरों में भेजा जाता है।इससे जहां मरीज को वहां पहुंचाने में बहुत दूरी तय करनी पड़ती है वहीं वहां पर ज्यादा मरीजों की संख्या होने के कारण प्रशासन को मैनेज करना मुश्किल हो जाता है।ऐसे में नूरपुर में जब कोविड सेंटर बनेगा तो यहां पर ही नजदीकी मरीजों को जहां स्वास्थ्य लाभ भी मिलेगा वही दूसरे कोविड सेंटरों में भीड़ कम होगी।वनमंत्री राकेश पठानिया ने बताया कि दो दिनों के भीतर इस अस्पताल में 50 बिस्तर का कोविड सेंटर तैयार कर दिया जाएगा और इसके लिए जो भी औपचारिकताएं होंगी उन्हें पूरा कर लिया जाएगा।