कहा- पेंशनर्स का 12% डी.ए. केंद्र द्वारा जारी करने के बावजूद प्रदेश सरकार नहीं दे पाई उसका लाभ
आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। विद्युत बोर्ड के रिटायर कर्मचारी यूनियन की बौढ़ स्थित रेस्ट हाउस में बैठक गत दिवस हुई, जिसमें रिटायर कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर गंभीर चर्चा की गई।इसके साथ ही नूरपुर यूनिट का चुनाव करवा कर नई कार्यकारिणी का भी गठन किया गया।
-विद्युत बोर्ड हिमाचल प्रदेश जिला कांगड़ा के अध्यक्ष आर.आर. राणा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आज की मीटिंग में विद्युत बोर्ड की नूरपुर इकाई का चुनाव सर्वसम्मति से हुआ है तथा नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। उन्होंने नवनिर्मित पदाधिकारियों को इस अवसर पर बधाई भी दी।
उन्होंने बताया कि हमारा छठा वेतन दो वर्ष बीत जाने के बाद भी विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 40% पेंशनर्स को ही दिया गया है जबकि 60% पेंशनर्स को इसका लाभ मिलना अभी भी बाकी है।
उन्होंने बताया कि बीते दिनों विद्युत रिटायर युनियन के पदाधिकारियों के साथ विद्युत प्रबंधन की शिमला में मीटिंग हुई थी जिसमें हमें चरणबद्ध तरीके से सभी लाभ देने की बात कही थी। जिला अध्यक्ष ने कहा कि हमें विश्वास है कि प्रबंधन अपने द्वारा दी गई टाइम लाइन के मुताबिक सबको संशोधित वेतन का लाभ सही समय पर दे देगा।
उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना लगाते हुए कहा कि हमारा 12% डी.ए केंद्र द्वारा जारी किया जा चुका है,मगर प्रदेश सरकार ने अभी तक हमें कोई लाभ नहीं दिया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में आई आपदा के समय में पेंशनर्स ने एक दिन के वेतनमान को कटवाकर 1.3 करोड रुपए राहत कोष में दान दिए थे।मगर आपदा के कारण फाइनेंशियल स्थितियां बिगड़ने का हवाला देकर हमारा हक सरकार हमसे न छीने जो कि हमें दिया जाना है।