आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। बीटीसी राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, नूरपुर के समस्त स्टाफ द्वारा एससीईआरटी, सोलन में आयोजित राज्य स्तरीय मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा प्रिशु एवं सेमिनार में द्वितीय स्थान अर्जित करने पर वैदेही का समस्त स्टाफ के सदस्यों ने विद्यालय में वापिस आने पर स्वागत और सम्मानित किया।
विद्यालय की छात्रा प्रिशु का चयन राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए हो गया है, जहाँ पर वो हिमाचल प्रदेश का अपने मॉडल के साथ प्रतिनिधित्व करेंगी।
छात्राओं को सम्मानित करते हुए प्रधानाचार्या चंद्र रेखा शर्मा ने जीत का सारा श्रेय छात्राओं की कड़ी मेहनत और उनके गुरुजनो विशेषतया श्री करण सिंह, कुलजीत सिंह एवं नीतू कटोच को देते हुए कहा कि अच्छे शिक्षकों के साथ-साथ अच्छे विद्यार्थियों का होना ही सफलता की कुंजी है और इस विद्यालय का सौभाग्य है कि यहाँ पर अच्छे अध्यापकों के साथ ही अच्छे विद्यार्थी भी हैं। प्रधानाचार्या ने दोनों छात्राओं को बधाई दी और बेहतर भविष्य क़ी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।