आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा आज नगर परिषद नूरपुर में एक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में नूरपुर शहर की 26 पात्र महिलाओं को मुख्यमंत्री गृहणी योजना के तहत निशुल्क गैस कनैक्शन भेंट किए गए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वन मंत्री राकेश पठानिया की पत्नी वंदना पठानिया ने शिरकत की, जबकि समारोह की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष अशोक शर्मा “शिब्बू” ने की।
इस मौके पर वंदना पठानिया ने कहा कि प्रदेश को धुआं मुक्त बनाने में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का प्रयास सराहनीय रहा है, जिससे महिलाओं को धुएं व कई बीमारियों से छुटकारा मिला है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन दिन वहीं हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस योजना के आने बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री गृहणी योजना के तहत निशुल्क गैस कनैक्शन दिए हैं।
उन्होंने कहा कि इस योजना का सीधा लाभ महिलाओं को मिला है। नगर परिषद अध्यक्ष अशोक शर्मा “शिब्बू” ने इस मौके पर कहा कि नूरपुर शहर में 46 महिलाओं को मुख्यमंत्री गृहणी योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वन मंत्री राकेश पठानिया के आशीर्वाद से नूरपुर शहर में विकास की पर करोड़ों रुपए खर्चा किए जा रहे हैं।
इस मौके पर नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी आशा वर्मा, उपाध्यक्ष रजनी महाजन, गैस एजेंसी के प्रभारी सरदारी लाल शर्मा व सुरेश कुमार सहित पार्षद मौजूद रहे।