तैयारियों को लेकर वन मंत्री ने शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों व अधिकारियों से की बैठक, 5 सदस्यीय कमेटी गठित
आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। राज्य स्तरीय जन्माष्टमी महोत्सव के उपलक्ष्य में विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले सभी शिक्षण संस्थानों के 14 से 19 वर्ष के बच्चों के लिए 6 अगस्त से खेल मुकाबलों का आयोजन करवाया जाएगा। यह जानकारी वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने सोमवार को उनके आवास पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन बारे रूपरेखा तैयार करने के लिए शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों तथा अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में दी।
उन्होंने बताया कि 6 अगस्त को बदूही ग्राउंड से इन खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ होगा, जबकि 17 अगस्त को अटल इंडोर खेल स्टेडियम में फाइनल तथा सेमीफाइनल मुकाबले आयोजित करवाये जाएंगे। इसके अतिरिक्त 12 अगस्त को राजकीय आर्य डिग्री कालेज में भाषण, जबकि 16 अगस्त को स्थानीय एनपीएस स्कूल में सांस्कृतिक मुकाबलों का आयोजन करवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं के बेहतर तथा सफलतापूर्वक आयोजन करवाने के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया है। सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को 18 अगस्त को ईनाम देकर सम्मानित भी किया जाएगा। वन मंत्री ने बताया कि खेल प्रतियोगिताओं में बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कुश्ती तथा जुडो को शामिल किया गया है, जबकि भाषण प्रतियोगिता पूर्णतः बृजराज स्वामी मंदिर के इतिहास व जन्माष्टमी महोत्सव सहित महान स्वतंत्रता सेनानी वज़ीर राम सिंह पठानिया के जीवन वृतांत पर आधारित होगी।
बैठक में तहसीलदार सुरभि नेगी, मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष देविंद्र शर्मा, प्रारंभिक शिक्षा उप निदेशक मोहिंद्र धीमान, राजकीय आर्य डिग्री कालेज की प्रिंसिपल अरुणा शर्मा, उच्च शिक्षा कार्यालय के अधीक्षक अश्वनी कुमार सहित स्कूलों के प्रिंसिपल भी उपस्थित रहे।