आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। बीटीसी राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, नूरपुर के रोड सेफ्टी क्लब के द्वारा रोड सेफ्टी के ऊपर नूरपुर बाजार के बीचों-बीच एक रैली का आयोजन किया गया। रैली की शुरुआत नूरपुर थाना से आये जाँच अधिकारी हैड कांस्टेबल करम सिंह गुलेरिया के द्वारा हरी झंडी देकर और विद्यालय की प्रधानाचार्य चन्दर रेखा की उपस्थिति में की गई।
इस रैली में विद्यालय की 210 छात्राओं तथा समस्त अध्यापकों ने भाग लिया। रैली का आयोजन रोड सेफ्टी के उपलक्षय में किया गया तथा विद्यालय की छात्राओं ने नूरपुर क्षेत्र के लोगों को सड़क पर वाहनों के प्रयोग के समय ट्रैफिक नियमों की पालना के बारे में स्लोगनों और नारों के माध्यम से जागरूक किया। इस अवसर पर छात्राओं को थाना परिसर नूरपुर में जांच अधिकारी हैड कांस्टेबल करम सिंह गुलेरिया व हेड कांस्टेबल प्रेम शर्मा के द्वारा विभिन्न प्रकार के अपराधों तथा उनके निवारण व ट्रैफिक नियमों की पालना बारे जागरूक किया गया। उन्होंने दो पहिया वाहनों को चलाते समय हेलमेट को अति आवश्यक रूप से पहनने के बारे में सचेत किया।
कार्यकर्म के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य ने छात्राओं को रोड सेफ्टी के बारे में सम्बोधित किया तथा रैली में भाग लेने वाले बच्चों को जलपान भी करवाया।