आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नूरपुर
15 अगस्त। आज़ादी के अमृत महोत्सव पर 76वां स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थानीय राजकीय आर्य महाविद्यालय के प्रांगण में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उपमंडलाधिकारी अनिल भारद्वाज ने इस मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा पुलिस, कॉलेज, स्कूलों के एनसीसी, स्काऊटस एंड गाईड तथा एनएसएस की टुकड़ियों द्वारा निकाले गए आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये ।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस न केवल आज़ादी का जश्न मनाने का अवसर है, अपितु वीर जवानों व शहीदों के परिजनों के प्रति कृतज्ञता जताने का अवसर भी है। उन्होंने बहुमूल्य सेवाओं के लिए भारतीय सेनाओं के जवानों का जहां आभार जताया, वहीं देश की रक्षा की खातिर सरहदों पर अपने प्राण न्यौछाबर करने वाले वीर जवानों तथा उनके परिवारों को भी नमन किया। उन्होंने इस अवसर पर लोगों को स्वतंत्रता दिवस तथा जन्माष्टमी के महान पर्व की भी शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया।
समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र शर्मा, तहसीलदार सुरभि नेगी, बीडीओ श्याम सिंह , नगर परिषद के अध्यक्ष अशोक शर्मा, कार्यकारी अधिकारी आशा वर्मा, ब्वायज स्कूल के प्रिंसिपल करनैल सिंह, बीटीसी स्कूल की प्रिंसिपल चंद्र रेखा शर्मा, नूरपुर पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक अरविंद डोगरा,भाजपा नेता अंशुल कोरला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी, स्कूलों के अध्यापक तथा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।