आवाज ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नूरपुर
19 अक्टूबर।सहायक निर्वाचन अधिकारी (एसडीएम) अनिल भारद्वाज ने बताया कि फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के उप-चुनाव के लिए उपमंडल से तैनात पोलिंग पार्टियों के पीठासीन तथा मतदान अधिकारिओं को आज मंगलवार को स्थानीय आईटीआई के सभागार में दूसरा पूर्वाभ्यास करवाया गया। इस पूर्वाभ्यास में 250 पीठासीन तथा मतदान अधिकारियों ने भाग लिया।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में चुनाव प्रक्रिया के दौरान प्रयोग में लाये जाने वाले विभिन्न फार्मों, ईवीएम व वीवीपैट सहित मतदान प्रक्रिया व अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर विशेषज्ञ अधिकारिओं द्वारा एलसीडी के माध्यम से ऑनलाइन डेमो व ईवीएम के साथ व्यवहारिक जानकारी प्रदान की गई।
सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इन अधिकारियों को विभिन्न एप्स की जानकारी देने के साथ-साथ इनके प्रयोग का प्रशिक्षण भी दिया गया। इसके अतिरिक्त ईडीसी ( इलेक्शन डयूटी सर्टिफिकेट) व पोस्टल बैलट बारे भी जानकारी दी गई। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया में तैनात सभी अधिकारिओं से कोरोना के सम्बंध में जारी जरूरी एसओपी का पालन सुनिश्चित बनाने को कहा है।
इस मौके पर तहसीलदार सुरभि नेगी, निर्वाचन कानूनगो संजय शर्मा, आईटीआई के प्रिंसिपल संजीव सहोत्रा, मास्टर ट्रेनर अनूप उप्पल सहित पीठासीन तथा मतदान अधिकारी उपस्थित रहे।