नूरपुर में पीठासीन व मतदान अधिकारिओं को दिए ईवीएम व वीवीपैट बारे टिप्स

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

स्वर्ण राणा, नूरपुर। हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव-2022 में उपमंडल से चुनावी डयूटी के लिए तैनात सेक्टर ऑफिसर, नोडल ऑफिसर सहित पीठासीन तथा मतदान अधिकारिओं के लिए बुधवार को स्थानीय राजकीय आईटीआई परिसर में पहली रिहर्सल के दौरान ईवीएम व वीवीपैट बारे टिप्स दिए गए। इस पूर्वाभ्यास में एक हज़ार से अधिक अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।

निर्वाचन अधिकारी (एसडीएम) अनिल भारद्वाज, 06-नूरपुर विधानसभा क्षेत्र ने पूर्वाभ्यास में शामिल अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में सम्पन्न होने वाले चुनावी उत्सव को मनाने जा रहे हैं जिसमें हम सभी को किसी न किसी रूप में डयूटी करने का शौभाग्य मिल रहा है जो हम सबको गौरवान्वित करता है। उन्होंने कहा कि चुनाव डयूटी के लिये नियुक्त सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने मन में किसी भी प्रकार की शंका न रखें तथा चुनाव आयोग द्वारा जारी हिदायतों की पूर्ण अनुपालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और पूरी पारदर्शिता के साथ चुनाव सम्पन्न करवाना प्रशासन के साथ हर नागरिक का कर्तव्य है ।

इस मौके पर अतिरिक्त मतदान प्रक्रिया के दौरान प्रयोग में लाये जाने वाले विभिन्न फार्मों तथा ईवीएम व वीवीपैट बारे एलसीडी के माध्यम से ऑनलाइन डेमो देकर विस्तृत जानकारी दी गई। इन अधिकारियों को विभिन्न एप्स की जानकारी देने के साथ-साथ इनके प्रयोग का प्रशिक्षण भी दिया गया। इसके अतिरिक्त ईडीसी ( इलेक्शन डयूटी सर्टिफिकेट) व पोस्टल बैलट बारे भी जानकारी दी गई। पूर्वाभ्यास में निर्वाचन कानूनगो संजय शर्मा ने चुनाव सम्बन्धी विभिन्न पहलुओं पर आवश्यक जानकारी दी।
इस मौके पर सहायक निर्वाचन अधिकारी (तहसीलदार) संदीप कुमार, नायब तहसीलदार सदवां आशीष ठाकुर, निर्वाचन कानूनगो संजय शर्मा भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *