आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नूरपुर
06 मई।जल शक्ति विभाग ने नूरपुर शहर में पेयजल का दुरूपयोग करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए शुक्रवार को 6 पेयजल कनेक्शन काटे व दो टुल्लू पंप जब्त किए। नूरपुर शहर में कई लोगों ने डायरेक्ट टुल्लू पंप लगाए हुए हैं जिससे लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा था। विभाग के सहायक अभियंता देवेंद्र राणा के नेतृत्व में कनिष्ठ अभियंता राजेश चौधरी, कार्य निरिक्षक रविंद्र सिंह व फिटर सुभाष सिंह की टीम ने आज छापा मारते हुए पेयजल का दुरूपयोग करने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की।
यह जानकारी देते हुए सहायक अभियंता देवेंद्र राणा ने बताया कि पानी का दुरूपयोग करने वाले 6 उपभोक्ताओं के मौके पर ही कनेक्शन काट दिए गए,जबकि दो उपभोक्ताओं के टुल्लू पंप जब्त कर लिए गए है,क्योंकि उन्होंने डायरेक्ट कनेक्शन के साथ टुल्लू पंप लगाए हुए थे। राणा ने कहा कि गर्मी के मौसम में लोगों को विभाग को सहयोग देना चाहिए व पानी का दुरूपयोग नही करना चाहिए ताकि सभी को पीने के लिए पानी मिल सके। उन्होंने लोगों से गर्मी के मौसम में भवन निर्माण के लिए पेयजल उपयोग न करने की हिदायत दी है, उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति पेयजल से भवन निर्माण, क्यारियों को पानी देते हुए पकड़ा गया उनके तुरंत पेयजल कनेक्शन काट दिए जाएंगे। उन्होंने लोगों से टुल्लू पंप न लगाने की भी अपील की है।