आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नूरपुर
26 अगस्त।नूरपुर विधान सभा क्षेत्र में पहली से 10 सितंबर तक चलने वाले ‘मतदाता सत्यापन कार्यक्रम ‘ के तहत मतदाता सूचियों के सत्यापन के लिये सभी बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर दस्तक देंगे। यह जानकारी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम) अनिल भारद्वाज ने दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशानुसार मृतक, दोहरे पंजीकृत तथा स्थाई रूप से स्थानन्तरित मतदाताओं के नाम मतदाता सूचियों से हटाने सहित अन्य सभी प्रकार की विसंगतियों एवम त्रुटियों को दूर करने के लिये यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के अन्तर्गत कोई भी मतदाता अपनी पहचान के संबंध में कोई भी मान्य दस्तावेज की प्रति के साथ मतदाता सूची में विद्यमान विसंगतियों व त्रुटियों को ठीक करवा सकता है।एसडीएम ने बताया कि इस दौरान पहली जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयुवर्ग के जिन युवाओं के नाम किसी कारणों से निर्वाचक नामावली में दर्ज होने से छूट गए हैं के नाम भी वोटर लिस्ट में शामिल किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त पहली जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं के नाम भी निर्वाचक नामावली में दर्ज करने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोई भी मतदाता अधिक जानकारी के लिए नूरपुर के इलेक्शन कानूनगो संजय शर्मा से उनके कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस में सम्पर्क कर सकता है।
उन्होंने सभी मतदाताओं से भी मतदाता सूची से अपनी समस्त जानकारी के सत्यापन की अपील की है, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की त्रुटि की कोई संभावना न रहे। उन्होंने इस कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों, कर्मचारियों तथा लोगों से भी कार्यक्रम के सफल संचालन के लिये सक्रिय सहयोग की अपील की है।