आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नूरपुर
07 सितम्बर । नूरपुर नगर परिषद के साथ लगते जिम बन्द करने के विवाद के बीच नगर परिषद अब इस जिम की नीलामी करेगा। कोरोना महामारी के कारण बन्द रहने वाले इस जिम को दोबारा शुरू करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस बारे अधिक जानकारी देते हुए नगर परिषद नूरपुर की कार्यकारी अधिकारी आशा वर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण जिम बन्द रखने के आदेश दिए गए थे, जिस वजह से जिम इतने समय तक बन्द रहा। उन्होंने कहा कि वहीं जिम की नीलामी अवधि भी समाप्त हो चुकी है जिस कारण इसे दोबारा नीलाम करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
गौरतलब है कि नूरपुर नगर परिषद कार्यालय के साथ जिम खोला गया था। लेकिन काफी अर्से तक जिम बन्द रहने के कारण इसको संचालित करने वाले युवक ने एसडीएम को एक मांग पत्र भी सौंपा था। इसके साथ ही इस मामले को राजनीतिक रंग भी दिया जा रहा था, लेकिन नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी ने इन सब बातों पर लगाम लगते हुए इस जिम को दोबारा नीलाम करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फिलवक्त आशा वर्मा का कहना है कि नप अध्यक्ष से विचार विमर्श करने के बाद ही यह निर्णय लिया गया है।