आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नूरपुर
27 फरवरी।कांगड़ा जिला जुडो संघ द्वारा नूरपुर में एक दिवसीय जुडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमे लगभग 120 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में जूनियर,सीनियर व कैडिट प्रतियोगिताए करवाई गई, जिसमें खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया।इस जुडो प्रतियोगिता के समापन समारोह में एसडीएम नूरपुर डॉ सुरिंद्र ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की,जबकि अध्यक्षता बीटीसी स्कूल की प्रधानाचार्य चंद्ररेखा शर्मा ने की।
इस अवसर पर मुख्यातिथि डॉ सुरिंद्र ठाकुर ने कहा कि खेलों का जीवन में बहुत महत्व है और खेलों को खेल भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से जीवन में सफलताएं हासिल की जा सकती है। इस प्रतियोगिता में ओवरआल ट्रॉफी नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब ने जीती व बैजनाथ जुडो टीम रनरअप रही। मुख्यातिथि ने प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर कांगड़ा जिला जुडो संघ के अध्यक्ष नरेंद्र राणा, महासचिव पुरषोत्तम सिंह , राज्य जुडो संघ के टेक्निकल ऑफिशल डीएस चंदेल के अलावा अमित राणा व गणमान्य लोग मौजूद थे।