एसपी अशोक रतन ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत
आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। स्थानीय श्री बृजराज स्वामी मंदिर का दो दिवसीय राज्य स्तरीय जन्माष्टमी महोत्सव देर शाम संपन्न हुआ जिसमें एसपी अशोक रतन मुख्यातिथि जबकि एसडीएम गुरसिमर सिंह विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। गौरतलब है कि इस महोत्सव का गत बुधवार को कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने शुभारंभ किया था। इस संध्या में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र धीमान,अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बलजीत सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।
दो दिवसीय राज्य स्तरीय जन्माष्टमी महोत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या हिमाचल प्रदेश पुलिस ‘हार्मनी ऑफ द पाइन्स’ ऑर्केस्ट्रा बैंड के नाम रही जिन्होंने कई बेहतरीन गानों से खूब धूम मचाई।
इस मौके पर श्री बृजराज स्वामी मंदिर कमेटी के सदस्यों ने एसपी,अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र धीमान,अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बलजीत सिंह, एसडीएम तथा अन्य अतिथियों को बृजराज स्वामी का चित्र देकर सम्मानित किया।
मंदिर कमेटी ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के लिए 51 हजार का चेक भी प्रशासन को भेंट किया। एसडीएम गुरसिमर सिंह ने महोत्सव के सफल आयोजन के लिए सभी विभागों,मंदिर कमेटी के साथ-साथ लोगों का भी आभार व्यक्त किया।