नूरपुर भाजयुमो ने वैक्सीनशन सेंटरों में लोगों को बांटे फल व जूस

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

               स्वर्ण राणा,नूरपुर

27 मई। सेवा ही संगठन अभियान के तहत नूरपुर सिविल अस्पताल सहित लदोड़ी, रिन्ना, बासा व वरडां प्राथमिक स्वास्थ्य केंन्द्रों पर भाजयुमो सचिव भवानी पठानिया की अगुवाई में बैक्सीनेशन के लिए आए लोगों को निशुल्क फल व जूस वितरित किए।18 से 44 वर्ष की आयु वाले लोगों के लिए आयोजित वैक्सीनेशन शिविर के दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं  द्वारा  निशुल्क फल व जूस वितरित किया गया।भवानी पठानिया ने बताया कि वनमंत्री राकेश पठानिया के दिशा निर्देशानुसार आज पांच वैक्सीनेशन सेन्टरों में युवा मोर्चा ने अपनी सेवाएं दी।उन्होंने कहा कि जहां मोर्चे के सदस्यों ने वैक्सीनेशन करवाने वालों को फल और जूस वितरित किए वहीं जो व्यक्ति वैक्सीनेशन करवाने के लिए सेंटर पहुंचने में असमर्थ थे उन्हें अपनी गाड़ियों में सेंटर पहुंचाया गया।भवानी पठानिया ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा इस महामारी में पूरी शिद्दत के साथ सेवा में जुटा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *