नूरपुर प्रशासन ने लदौड़ी व पन्द्रेहड़ पंचायत में किया गया मॉक ड्रिल

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

स्वर्ण राणा,नूरपुर

14 जून।प्रदेश में मानसून दस्तक देने वाला है।हिमाचल प्रदेश पहाड़ी राज्य है जिसके चलते जहां भूस्खलन,कभी खड्डों में बाढ़ तो कभी जमीन धंसने जैसी आपदाएं हर बार आती है।गतवर्ष भी भारी बरसात की बजह से प्रदेश में करोड़ो रूपये का नुकसान हुआ था।इसके तहत आज जहां पूरे प्रदेश में मॉकड्रिल का आयोजन हुआ वहीं नूरपुर प्रशासन ने भी लदौड़ी और पन्द्रेहड़ पंचायत में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया।एसडीएम नूरपुर गुरसिमर की अध्यक्षता में हुए इस मॉकड्रिल अभियान में प्रशासन के साथ गृहरक्षक जवान,अग्निशमन विभाग,स्वास्थ्य विभाग और पंचायती विभाग शामिल हुआ।इस मॉकड्रिल में बताया गया कि भूस्खलन और बाढग़्रस्त क्षेत्र में बचाव अभियान को किस तरह अमलीजामा पहनाना है।एसडीएम नूरपुर गुरसिमर सिंह ने बताया कि किसी भी क्षेत्र में बचाव अभियान के दौरान उस क्षेत्र के स्थानीय लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है क्योंकि उस क्षेत्र के होने के कारण वहां की स्थितियों से भली भांति परिचित होते है।ऐसे में प्रशासन के साथ उनके तालमेल से बेहतर परिणाम की अपेक्षा रहती है।उन्होंने कहा कि प्रशासन मानसून सीजन को लेकर पूरी तरह सजग है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *