नूरपुर: पूर्व विधायक अजय महाजन ने शुरू किया “बायोडाटा दो, नौकरी लो” अभियान

Spread the love

नूरपुर के 7,500 युवाओं को रोज़गार देने का किया वायदा

आवाज़ ए हिमाचल 

स्वर्ण राणा, नूरपुर। नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने सोमवार को अपने जन्मदिवस के अवसर पर अपने आवास राजा का बाग़ में बायोडाटा दो, नौकरी लो अभियान की शुरूआत की l महाजन ने कहा कि वह आने वाले दिनों में 7,500 लोगों को नूरपुर में ही रोज़गार देने की व्यवस्था कर रहे हैं।

पत्रकारों से बात करते हुए महाजन ने कहा कि इस अभियान के तहत नूरपुर का जो कोई भी युवा नौकरी या बेहतर रोजगार पाना चाहता है तो वह www.nurpurkaajay.in वेबसाइट पर जाएं और अपना विवरण जैसे नाम, उम्र, मोबाइल नंबर, शिक्षा योग्यता और कौन से क्षेत्र में काम करना चाहता हैं उसके बारे में उन्हें बताएं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को इंटरनेट का उपयोग करने में समस्या आती है उनसे मिलने और उनका बायोडाटा लेने के लिए वह खुद और उनकी टीम नूरपुर के हर घर जाएगी। महाजन ने कहा कि बायोडाटा दो, नौकरी लो अभियान के तहत वह नूरपुर के हर आदमी और नौजवान से बात करेंगे।

उन्होंने कहा कि हम सरकार बनने का इंतजार नहीं कर रहे, बल्कि आज से ही काम शुरू कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कपड़ा व्यापार, डेयरी, खाद्य उद्योग, कृषि उद्योग, होटल और पर्यटन उद्योग सहित दर्जनों क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार मिलेगा। महाजन ने कहा कि अब नूरपुर के लोगों को अच्छे रोजगार के लिए बाहर जाने को जरूरत नहीं होगी। वे यहां अपने परिवार के पास रहकर एक बेहतर जीवन जी पाएंगे। उन्होंने कहा कि इस मौके का लाभ उठाने के लिए अभी अपना बायो डाटा हमसे साझा करें।

बता दें कि इस समय नूरपुर में त्रिकोणीय मुकाबले के आसार बने हैं। एक तरफ वन मंत्री राकेश पठानिया चुनावी मैदान में हो सकते हैं तो दूसरी ओर आजाद प्रत्याशी के तौर पर रणवीर सिंह निक्का मैदान में होंगे। दोनो ही प्रत्याशी अपने स्तर पर लोक लुभावने वादे तो कर रहे हैं लेकिन अजय महाजन के इस दाव ने विपक्षियों को अपनी रणनीति बदलने पर मजबूर कर दिया है। महाजन की इस कवायद की काफी लोग सराहना भी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *