आवाज ए हिमाचल
नूरपुर। नूरपुर पुलिस जिला के एसपी अशोक रत्न ने नशा माफिया की कमर तोड़ कर रख दी है। अशोक रत्न के नेतृत्व में नूरपुर पुलिस ने अब तक नशा माफिया के खिलाफ 76 मामले दर्ज कर एक व्यक्ति से एक किलो से अधिक चिट्टा के साथ एक करोड़ पांच लाख की नकदी भी बरामद कर चुकी है। यहां बता दे कि गत वर्ष अगस्त माह में पूर्व सरकार ने नूरपुर को पुलिस जिला बनाया था। पुलिस जिला बनने के बाद एसपी अशोक रत्न को यहां का ज़िम्मा सौंपा गया था। एसपी अशोक रत्न इससे पहले नूरपुर में डीएसपी पद पर अपनी सेवाएं दे चुके है तथा यही कारण है कि वे नूरपुर क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियों से भली भांति वाकिफ थे। नूरपुर, इंदौरा,फतेहपुर पंजाब की सीमावर्ती क्षेत्र है जहां बहुत बड़े स्तर पर नशे के कारोबार होता है। इसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने अशोक रत्न को पुलिस जिला नूरपुर की कमान सौंपी थी।
उम्मीदों पर खरा उतरते हुए एसपी अशोक रत्न ने मात्र कुछ माह में ही नशा कारोबारियों की कमर तोड़ दी। एसपी अशोक रत्न की माने तो 26 अगस्त 2022 को उन्होंने एसपी नूरपुर के तौर पर कार्यभार संभाला था, चूंकि यह नया जिला बना था,जिस लिहाज से जिम्मेदारी बहुत बड़ी थी। उनका कहना है कि उन्होंने बड़ी बारीकी से यहां काम करना शुरू किया और जो नशे के बड़े सप्लायर थे उन्हें ढूंढना शुरू किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने पिछले साल से अब तक 76 मामले दर्ज किए है, जिसमें हेरोइन की कुल 2.900 ग्राम मात्रा शामिल है। इसमें मुख्य सप्लायर से 1.1 किलो हेरोइन जसूर कस्बे में बरामद की थी, यही नहीं जब इस मामले की गहन जांच की तो उससे एक करोड़ पांच लाख नकदी भी बरामद की, जिसे कब्जे में ले लिया। इसके साथ ही कई और सप्लायरो को भी पुलिस ने सलाखों तक पहुंचाया।
अशोक रत्न ने बताया कि इंदौरा वैरियर चौक पर भी 260 ग्राम हेरोइन पकड़ी थी, जिसका सप्लायर होशियारपुर से था। एक मुख्य सप्लायर टिंकू था। उसकी सप्लाई डलहौजी, नूरपूर, डमटाल, जसूर इत्यादि इलाके में थी। उसके सम्पर्क में 27 लोग थे, जो चिट्टे के आदि थे। उन 27 लोगों को बुलाया और उनसे पूछताछ की।
उन्होंने कहा कि अभी तक 1.77 ग्राम चरस,10 किलो के करीब भूकी और 2.900 ग्राम हेरोइन पकड़ा गया है। एसपी अशोक रत्न की माने तो इस नशे को खत्म करने के लिए मुख्य सरगना को पकड़ना होगा। अवैध खनन को लेकर जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि अवैध खनन को लेकर भी पुलिस पूरी संजीदगी के साथ काम कर रही है और अब तक अवैध खनन के 65 लाख के करीब चालान किए गए हैं। कई टिप्पर, ट्रैक्टर भी कब्जे में लिए गए है। उन्होंने कहा कि नशे और अवैध खनन का पूरी तरह से नाश करना उनकी प्राथमिकता है।