नूरपुर: पंचायत हटली जम्बाला में PHC भवन के लिए बजट मंजूर 

Spread the love

जल्द काम शुरू किए जाने को लेकर गांव वासियों में ख़ुशी की लहर, बांटे लड्डू

आवाज ए हिमाचल

स्वर्ण राणा, नूरपुर। नूरपुर विधानसभा की पंचायत हटली जम्बाला में PHC भवन के बजट मंजूर किए जाने तथा जल्द काम शुरू किए जाने को लेकर गांव वासियों ने इकट्ठे होकर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू तथा पूर्व विधायक अजय महाजन का धन्यवाद किया तथा इस खुशी के मौके में मिठाई बांटी।

पंचायत उपप्रधान सतवीर सिंह ने कहा कि काफी साल पहले हमारे गांव में रोशनी लाल ने दो कनाल भूमि स्वास्थ्य विभाग के नाम दान की थी ताकि यहां PHC बने और इसका लाभ गांव के साथ साथ आसपास के गांव के लोगों को भी मिल सके ।यहां PHC तो बन गई पर PHC के लिए उचित भवन नहीं था जिसके चलते यहां लोगों को परेशानी होती थी।इसको लेकर यहां के लोगों को यहां PHC के लिए उचित भवन की पिछले काफी समय से मांग करते आ रहे थे।इसको लेकर हमने और गांव के लोगों ने जब भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू नूरपुर में आए थे तब PHC के लिए उचित भवन को बनवाने के लिए माग की थी।

इस बात के लिए पूर्व विधायक अजय महाजन ने भी मुख्यमंत्री से गुजारिश की थी। प्रदेश सरकार ने इस मांग को मंजूर कर लिया है और यहां भवन के लिए 69 लाख दिया है और बहुत जल्द भवन का कार्य शुरू हो जाएंगा। इसको लेकर हम सब गांववासी मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और पूर्व विधायक अजय महाजन का धन्यवाद करने यहां इकट्ठे हुए हैं।

गांववासियों की माने तो पहले केवल एक ही कमरा था,अब नये भवन में पांच विस्तर शुरू हो पाएगा जिसका लाभ सभी को मिलेगा।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *