- बोले- आरोपी परिवार के खिलाफ पंचायत में पहले से दर्ज हैं कई शिकायतें
- पुलिस ने सिविल अस्पताल नूरपुर में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपे
आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। बीते दिन नूरपुर विधानसभा की पंचायत कोपड़ा में हुए दोहरे हत्याकांड को लेकर गांववासियों में गहरा रोष है। इसे लेकर भारी संख्या में गांववासी आज पुलिस थाने पहुंचे। ज्ञात रहे कि पिछले कल ग्राम पंचायत कोपड़ा में एक 22 वर्षीय युवक ने बुजुर्ग दंपति की तेजधार दराट से काट कर हत्या कर दी थी और पुलिस ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था तथा शवों को कब्जे में ले लिया था। आज सिविल अस्पताल नूरपुर में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं।
वहीं, स्थानीय निवासियों में इस मामले को लेकर काफी रोष है। पंचायत निवासी देस राज ने कहा कि आरोपी के परिवार के खिलाफ पहले भी पंचायत में काफी शिकायतें दर्ज की गई हैं तथा यह परिवार पूरे गांव में दहशत बनाए रखता है। अब इस तरह बुजुर्ग दंपति की निर्मम हत्या की गई, जिससे पूरा गांव आहत है। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण पंचायत ने आरोपी के परिवार का सम्पूर्ण वहिष्कार करने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि इस परिवार को गांव में रहने भीं दिया जाएगा।
आरोपी को कम से कम फांसी की सजा होनी चाहिए: विधायक निक्का
वहीं, स्थानीय विधायक रणवीर सिंह निक्का भी समर्थकों सहित अस्पताल में पहुंचे। उन्होंने कहा कि नूरपुर विधानसभा में इस तरह का यह पहला मामला है, जिसमें 70 वर्ष के बुजुर्ग दंपति की निर्मम तरीके से हत्या की गई है। रणवीर सिंह निक्का ने कहा कि इस तरह के अपराधी को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे आरोपी को कम से कम फांसी की सजा होनी चाहिए, ताकि भविष्य मे कोई भी व्यक्ति ऐसा अपराध करने से पहले सोचने पर विवश हो।